चंदौली मंगलवार की देर शाम लोकमनपुर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक अधेड़ की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार रनियापुरवां ग्राम निवासी बद्रीनाथ धारूपुर गांव से अपने संबंधी के तेरहीं से वापस लौट रहे थे। लोकमनपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण अपनी मोटरसाइकिल को फाटक के नीचे से निकलकर पार करने का प्रयास करने लगे इतने में बिहार की तरफ से आ रही ट्रेन के चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही स्वजनों में कहाराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुड़ गई।