रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत

0
39

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र बिछियां गांव के समीप रविवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। इसकी जानकारी पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सदर कोतवाली के नसीरपुर गांव निवासी राजिंदर यादव का पुत्र 17 वर्षीय रिषभ यादव रविवार को घर से चंदौली किसी कार्य से निकला था। इस बीच रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस दी। इसपर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। इस संबंध में सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। साथ ही जांच सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here