471 वाहनों की जांचकर, 221 का किया गया चालान-यातायात पुलिस की ओर से चलाया जा रहा जांच अभियान

0
46

चंदौली : पुलिस की ओर से वाहनों की जांच के तहत चलाए जा रहे अभियान में बीते दो दिनों में 471 वाहनों की जांच कर 221 का चालान किया गया। इसमें वाहनों पर जातिसूचक, संप्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र खिलाफ कार्रवाई की गई।नोडल यातायात सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात राम प्रीत यादव की ओर से विशेष अभियान में आमजन को यातायात के बाबत जागरूक भी किया गया। वाहनों चालकों से अपील कि गई कि जातिसूचक, संप्रदायसूचक, पद सूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र का प्रयोग कदापि न करें। साथ ही हेलमेट, सीटबेल्ट आदि का प्रयोग करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके। कहा कि सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि यातायात नियमों का पालन करें, ताकि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। खासकर युवा वर्ग नियमों के तहत ही वाहन चलाएं। हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ताकि असमय किसी को दुर्घटना में अपनी जान न गंवानी पड़े। सुरक्षित चलेंगे तो सुरक्षित रहेंगे की जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here