118 सेक्टर व 21 जोन में बांटा गया जिला
-7 मई से आरंभ होगी नामांकन की प्रक्रिया
चकिया व नौगढ़ में छह बजे तक मतदान
चंदौली : जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की समस्या न आने पाए। कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद को 118 सेक्टर व 21 जोन में बांटा गया है। राज्य की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि चुनाव में किसी प्रकार की खलल डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वह शनिवार को लोकसभा की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि लोकसभा चुनाव में 14 लाख 96 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 80 वर्ष से ऊपर यानि बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 17 हजार है।
आयाेग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं के साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को मताधिकारी के लिए उनके घर पर ही मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। 85 आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मताधिकार के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा होगी। ऐसे मतदाताओं को फार्म- 12 डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का अधिकार होगा। फार्म- 12 डी संबंधित बीएलओ उनके घर जाकर उपलब्ध कराएंगे और भरा हुआ फार्म प्राप्त करेंगे। जनपद में 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है। एक जून को मतदान व चार जून को मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा।
फर्जी मतदान पर होगी कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मतदान सूची का आकलन किया जा रहा है, ताकि एक व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर न हो। कोई भी मतदाता दो स्थानों पर मतदान नहीं कर सकता है। पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद की बिहार सीमा पर सुरक्षा को विशेष चौकसी की जाएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से विशेष टीम गठित की गई है। किसी प्रकार के मादक पदार्थों की आवाजाही पर रोक होगी। यदि कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थों की बिक्री या खरीद फरोख्त करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
40 प्रतिशत से ऊपर के दिव्यांगों को विशेष सुविधा
लोस चुनाव में मतदान के लिए 40 प्रतिशत से ऊपर के दिव्यांगों को मतदान के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा