चन्दौली आज लोकसभा चुनाव विधानसभा मुगलसराय में बैठक युवा मोर्चा चन्दौली द्वारा किया गया जिसमे हम लोग के मुख्य अतिथि के रूप में छेत्रीय महामंत्री आशुतोष पाल जी आये और कहा सभी लोग को अपने मण्डल अध्यक्ष लोग को अपने अपने बूथ को मजबूत करना है सभी को एक साथ लेकर चलना है हम लोग को जो भी कार्यक्रम मिल रहा है उनको मजबूती से करते रहना है और उपस्थित हम लोग के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी जी जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह धीरज जी’ अशोक सोनकर जी ‘ दीपक दुबे जी ‘प्रवेश सिंह विक्की जी ‘ जिला महामंत्री जय सिंह जी’ देवेश पाण्डेय जी’ जिला मंत्री हिमांशु सिंह जी’ संदीप मौर्या जी’ जिला मिडिया प्रभारी अभिषेक जायसवाल जी’ सह मिडिया प्रभारी सतीश मिश्रा जी’ मडल अध्यक्ष करन सिंह जी राहुल अग्रहरि जी’ प्रबल सिंह जी’ रवि तिवारी जी’ राहुल सिंह जी और सैकड़ो संख्या में उपस्थित है ।



