चंदौली : सदर कोतवाली के कटसिला गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया।नगर के वार्ड दो शास्त्री नगर निवासी चंदन कुमार कटसिला गांव में किसी काम से गए थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं युवक के मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। कस्बा इंचार्ज अमित मिश्रा ने बताया कि ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।