चंदौली । उत्तर प्रदेश किसान न्याय मोर्चा के बैनर तले फगुईया में लालमणि महिला विद्यालय के सभागार में किसान विजय दिवस मनाया गया इस अवसर पर विधायक प्रभु नारायण यादव ,महेंद्र प्रसाद यादव , शमीम मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, श्रवण कुशवाहा को सम्मानित किया गया।सम्मेलन में विचार व्यक्त करते हुए विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि हम सदैव किसानों के लिए लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि किसान न्याय मोर्चा पिछले 3 महीने से चंदौली चहनिया ,सैदपुर, मार्ग के चौरीकरण के लिए ली जा रही जमीन का मुआवजा तथा अन्य सुविधा देने के लिए आंदोलन कर रहा है और जिला प्रशासन ने किसानों की अधिकांश बातें मान लिया है इसलिए हम यहां विजय दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं किसान न्याय मोर्चा के उपाध्यक्ष शमी मिल्की ने कहा कि किसानों के आंदोलन में विधायक प्रभु नारायण यादव पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पुर्व सांसद रामकिशन यादव आदि लोगों ने भी सहयोग किया इसके लिए समाजवादी पार्टी के लोग भी बधाई के पात्र हैं इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि यह लड़ाई किसानों ने अपनी एकजुटता के बल पर जीती है बधाई के असली हकदार तो किसान हैं इस अवसर पर सम्मेलन के आयोजक धर्मदेव कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, रोहित यदुवंशी, मुन्नू यादव हीरावती देवी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन की अध्यक्षता किसान दयाराम तिवारी ने किया और संचालन जितेंद्र कुमार मौर्य ने किया सम्मेलन में केदार यादव, मुजीब मिल्की, सुशील यादव, शाहजहां बेगम, बम बम विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।