21 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अबकी बार आर या पार की लड़ाई होगी…

0
124

CHANDAULI NEWS…

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर चन्दौली की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर किया गया। बैठक के आयोजन का प्रमुख मुद्दा शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ में 9 अक्तूबर से शुरू होकर अनिश्चित काल तक होने वाले आंदोलन के लिए अधिकाधिक संख्या में लोगों को धरना स्थल पर जाने के लिए प्रेरित करना था। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद चन्दौली के जिला संयोजक आनन्द सिंह ने कहा कि 21 सूत्रीय मांगों के क्रम में शिक्षक तब तक धरने पर बैठेगा जब तक ये शिक्षा विरोधी सरकार और उसके अधिकारी समस्त मांगों को मांग नहीं लेते। प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा का संदेश कि अबकी बार आर या पार की लड़ाई होगी,पुरानी पेंशन समेत शिक्षकों की मांगे मानी जाएंगी या फिर यह सरकार रहने का अधिकार खो देगी।जब पांच राज्य पुरानी पेंशन लागू कर सकती है तो मौजूदा राज्य और केंद्र सरकार क्यों नहीं कर सकती है। सरकार की हठधर्मिता का अन्त अब होने वाला है बस सभी शिक्षकों को एकजुट होकर सरकार की शिक्षा विरोधी कार्य का बहिष्कार करते रहना है। सदर ब्लॉक संयोजक मो अकरम ने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षकों और शिक्षक हितों की अनदेखी की जा रही है जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा नित नए नए आदेशों से शिक्षक वर्ग अपना मूल कार्य शिक्षण नहीं कर पा रहा है। मौजूदा सरकार शिक्षा के स्तर को निम्नतम स्तर पर ले जा रही है इसे रोकना होगा तभी देश प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बची रहेगी। बैठक में मौजूद शिक्षकों ने संघ के हर संघर्ष का साथी बने रहने की प्रतिज्ञा ली और 9 अक्टूबर को सरकार की ईट से ईट बजा देने की कसम खाई। बैठक में जय बहादुर सिंह, राजेश सिंह, राजेश बहादुर, गौरव मौर्या, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, कमलाकर सिंह मौर्या, सतीश मौर्या, प्रताप गहलौत, भानु प्रताप सिंह, नीरज तिवारी, राम गोविंद, चन्दन मौर्या, विनोद कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, दिलीप सिंह, प्रीतेश उपाध्याय आदि शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here