Chandauli news:
रफ्तार का कहर, बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत, एक ही दिन में सड़क दुर्घटना में चौथी मौत
चंदौली। चंदौली में रविवार को रफ्तार का कहर बरपा। सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां बेटा सहित तीन की मौत हो गई। वही देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के चौपाल सागर के समीप ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए भाग निकला। बाइक चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया मृतक की शिनाख्त में जुट गई हालांकि जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ जो जयचंद प्रसाद ग्राम चारी पोस्ट चिरईगांव के नाम से है। पुलिस आधार कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई है।