स्वतंत्रता दिवस पर आज आन, बान व शान से लहराएगा तिरंगा-सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में होंगे विविध कार्यक्रम-जिलाधिकारी व एसपी ने जनपदवासियों को दी शुभकामना

0
38

चंदौली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को आन, बान व शान से जहां तिरंगा लहराएगा, वहीं सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के साथ विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों की धूम मचेगी। इसके मद्देनजर सोमवार की देर शाम तक भवनों को जहां झालर , बत्तियों से सजाया गया, वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का अभ्यास किया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस क शुभकामना देते हुए 15 अगस्त धूमधाम से मनाने की अपील की। एसपी ने जनपदवासियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि कुछ भी संदेहास्पद दिखे तो अविलंब इसकी सूचना पुलिस को दें।——————क्रास कंट्री रेस का होगा आयोजनस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 7:30 बजे से क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। छह किमी दौड़ सकलडीहा मार्ग पर जिलाधिकारी आवास गेट से प्रारंभ होकर बर्थरा नहर से पुनः वापस जिलाधिकारी आवास गेट पर समाप्त होगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, युवा कल्याण अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहेंगे।———————सुबह सात बजे बच्चे निकालेंगे प्रभात फेरीस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः सात बजे विद्यालय के छात्रों की ओर से प्रभात फेरी का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त विद्यालय के प्राचार्य शामिल होंगे। सुबह साढ़े आठ बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। वहीं सभी तहसीलों में भी कार्यक्रम आयेाजित किए जाएंगे। नौ बजे नगर पंचायत चंदौली स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे माल्यार्पण करेंगे। नगर पंचायत सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक पर सम्मान एवं माल्यार्पण कार्यक्रम के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया है। रेलवे स्टेशन सकलडीहा बरठी के शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं सम्मान कार्यक्रम के लिए उप जिलाधिकारी सकलडीहा को निर्देश दिया गया है।———————मुख्यमंत्री का होगा लाइव संबोधनकलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 9:15 बजे मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। 9:30 बजे धानापुर शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण, सलामी और अन्य कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी सकलडीहा व थाना प्रभारी की उपस्थिति में सुनिश्चित किया जाएगा।———-रोगियों में होगा फल का वितरणस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 9:30 बजे रोगियों में फल का वितरण जिला चिकित्सालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा।————-10:15 बजे होगा सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण10:15 बजे होगा सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान होगा। वहीं समस्त शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के उपरांत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 10:30 बजे ग्राम पंचायत बरठी कमरौर सदर चंदौली में अमृत सरोवर पर अमृत उपवन में जिलाधिकारी की ओर से पौधारोपण किया जाएगा। शाम सात बजे नगर पालिका परिषद मुगलसराय में कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद मुगलसराय को निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here