चंदौली : संयुक्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को जिला न्यायालय व मुख्यालय के विकास के लिए आंदोलन के 20वें दिन जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं के समर्थन में व्यापारियों ने जहां अपनी दुकानें बंद रखीं, वहीं आमजन ने वकीलों का साथ दिया। हालांकि पुलिस ने बंदी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी बिना किसी की परवाह किए अधिवक्ताओं के समर्थन में शामिल रहे। नगर की अधिकांश दुकानें वकीलों के समर्थन में बंद रहीं। अधिवक्ता झंमेजय सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ आम नागरिकों ने पैदल मार्च कर कचहरी परिसर पहुंचे। संत स्वामी भजनानंद महाराज ने कहा कि जैसे भगवान ने राजपाठ छोड़कर वनवासियों, संतों व दीन-दुखियों की सेवा के लिए 14 वर्ष का वनवास चुना। उसी प्रकार अधिवक्ता आमजन की लड़ाई के लिए अपना सब कुछ त्याग कर लड़ रहे हैं, जो बधाई के पात्र हैं। प्रत्येक नागरिक को आंदोलन में अपना योगदान देना चाहिए। बार अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह व जयप्रकाश सिंह नेे कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जल्द से जल्द विकास के मुद्दे पर आगे आकर मुख्यमंत्री से बात कर जिले का विकास सुनिश्चित कराएं। 20 दिन से लगातार यह आंदोलन संवैधानिक तरीके से चलाया जा रहा है। अधिवक्ताओं के सब्र को उनकी कमजोरी न समझे। महामंत्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि जल्द जिले का विकास सुनिश्चित नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन उग्र हो जाएगा। मुरलीधर सिंह, धनंजय सिंह, शमशुद्दीन, सुल्तान अहमद, अभिनव आनंद सिंह, मधु राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। संचालन राकेश रत्न तिवारी ने किया।