चंदौली : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल की ओर से शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक सौंपा गया। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर एनपीएस के विरोध में तथा पुरानी पेंशन के बहाली के लिए जनपद के समस्त शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुरानी पेंशन की जगह राष्ट्रीय पेंशन योजना लागू कर दी गई है। नवीन पेंशन योजना के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षकों ने कहा कि जब तक पेंशन लागू नहीं होगी संघर्ष जारी रहेगा। जिला कोषाध्यक्ष शशिकांत गुप्ता, बलराम पाठक, अजय सिंह, दीन बंधु उपाध्याय, धनंजय सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।