शिक्षकों ने एनपीएस व पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया प्रदर्शन

0
42
चंदौली। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षक

चंदौली।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने शासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की और एनपीएस का हिसाब की मांग की। शिक्षकों ने चेताया कि अगर हमारी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया गया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इसके लिए सरकारी जिम्मेदार होगी। अंत में मांगों संबंधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।
इस दौरान इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने से शिक्षकों को परेशानी हो रही है वही एनपीएस का सरकारी हिसाब नहीं दे रही है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार पूरी तरह से लूट का खटूस में लगी हुई है। अगर हमारी मांगों को तत्काल नहीं पूरा किया तो हम शिक्षक सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें।
इस दौरान वीरेंद्र सिंह,नित्यानंद यादव,छोटेलाल यादव,बांके सिंह,अर्पण सिंह,संजय वर्मा,अर्चना प्रजापति, मीरा देवी,नीलम सिंह, शिवदुलार, विजय कुमार गौतम,रणजीत यादव,रामाशीष सिंह,मधुलिका देवी,सुरेंद्र विश्वकर्मा,रविन्द्र नाथ यादव,सुभाष कुमार,प्रेम सिंह ,योगेश सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here