चंदौली जनपद में गोवध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यूपी से बिहार ले जा रहे गोवंश को तस्कर के साथ गिरफ्तार कर लिया धरौली चौकी इंचार्ज आलोक कुमार सिंह कांस्टेबल रामबाबू,राजीव शुक्ला,अशोक सोनकर के द्वारा चेकिंग के दौरान पिकअप से भरी गोवंश व तस्कर को धरौली से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया तस्कर विपिन कुमार पुत्र राकेश राम निवासी धनेछा थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भगवा बिहार का निवासी बताया गया।