स्मार्ट क्लास से बच्चों को शिक्षण कार्य में होगी सुविधा

0
50

चंदौली : पूर्व माध्यमिक विद्यालय खगवल में गुरुवार को वैयक्ति कृत अनुकुली शिक्षण प्रयोगशाला पाल लैब का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने किया और राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित छात्रों को सम्मानित किया। अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील की। कहा कि स्मार्ट क्लास रूम बनने से बच्चों को शिक्षण कार्य में सुविधा होगी। बीएसए ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को शासन की मंशा के अनुरूप स्वच्छ और सुंदर बनाया जा रहा है। कक्षाओं को स्मार्ट बनाने के साथ ही स्कूलों के बच्चों सजाया और संवारा जा रहा है। बच्चों की सुविधा के लिए मल्टिपल हैंड वाश बनाए जा रहे हैं। खेलने के लिए सामान लाया जा रहा है। यह सब इसलिए हो रहा है, ताकि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे किसी से पीछे न रहें। जिला समन्वयक प्रशिक्षण मनोज सिंह, चंद्रशेखर सिंह, भाग्यवती सिंह, उमा कुमारी, मदन तिवारी आदि शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। संचालन राधेश्याम पाल व धन्यवाद अवधेश राय ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here