चंदौली । नगर पंचायत स्थित श्रीराम जानकी शिव मंठ मदिर न्यास परिषद की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को साई पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान साई नाथ के जयकारे से पूरा नगर भक्तिमय बना रहा। बताते चलें कि श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर परिसर में स्थापित साई बाबा की प्रत्येक वर्ष 17 जनवरी को वार्षिक उत्सव मनाया जाता है। बुधवार की प्रातः गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से साई पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुईं। इस अवसर पर विधि विधान से साई बाबा का पूजा अर्चना कर हवन किया गया। तत्पश्चात मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे मंे हजारो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देर रात्रि तक अनवरत चलता रहा। इस मौके पर भरत गुप्ता, प्रद्युम्न अग्रवाल, अवध बिहारी, नारायण दास जायसवाल, नारायण अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, संतोष जायसवाल, राजीव अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड के छात्र व छात्राए उपस्थित रही।