पिछली सरकारों ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को वोट बैंक के रूप में जरूर प्रयोग किया: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे

0
36

चंदौली। सदर विकासखंड के नरसिंहपुर खुर्द गांव स्थित लान में सोमवार को विश्वकर्मा गौरव सम्मान एवं श्रद्धाजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय व वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं केंद्रीय मंत्री ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को भरोसा दिया कि देश के पीएम और यूपी के सीएम उनके समाज के उत्थान के लिए संकल्पित हैं। ऐसे में विश्वकर्मा समाज के लोगों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान तेजी से होगा। हालांकि पिछली सरकारों ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को वोट बैंक के रूप में जरूर प्रयोग किया, लेकिन विश्कर्मा समाज की हित में कोई काम नहीं किया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों ने देश की आजादी से लेकर अब तक हमेशा अपनी उपयोगिता को साबित किया हैं। इस समाज के लोग परंपरागत रूप से कुशल कारीगर होते हैं। उन्होने कार्यक्रम के आयोजन में वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और श्रीकांत विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका की जमकर साराहना की। देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्कर्मा समाज के लिए कई योजनाएं संचालित की है। इस दौरान आजमगढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह पूर्व अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा अभिमन्यु सिंह जितेंद्र पांडे राणा प्रताप सिंह चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव शिव शंकर पटेल विजय विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा,काशीनाथ सिंह, ओपी सिंह, सुनील विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्कर्मा सोमारू उपस्थित रहे। संचालन श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here