प्रधानमंत्री करेंगे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत शिलान्यास, देशभर में 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का करेंगे शिलान्यास

0
119

चंदौली मझवार स्टेशन पर भी होगा 21.70 करोड़ रुपए से काम



चंदौली जिले के डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक द्वारा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सात स्टेशनों- गया, अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती सभी स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधिगण, अन्य गणमान्य सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व आमजन की उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा इस शिलान्यास कार्यक्रम के क्रम में स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।तथा चंदौली मझवार स्टेशनों सहित देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि संबंधी आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन पर लगभग 299 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसके साथ ही अमृत स्टेशन योजना में अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से, सासाराम स्टेशन पर लगभग 21.32 करोड़ रुपये की लागत से, भभुआ रोड स्टेशन पर लगभग 24.22 करोड़ रुपये की लागत से, कुदरा स्टेशन पर लगभग 18.76 करोड़ रुपये की लागत से, दुर्गावती स्टेशन पर लगभग 18.04 करोड़ रुपये की लागत से तथा चंदौली मझवार स्टेशन पर 21.70 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में भविष्योन्मुख रहते हुए रेल विकास सुनिश्चित रखने हेतु वर्तमान में लगभग 2871.17 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल विकास परियोजनाएं चल रही हैं। इसी क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कुल 15 स्टेशनों में चंदौली मझवार ,डेहरी ऑन सोन, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ रोड, रफीगंज, गुरारू, हैदर नगर, जपला, कुदरा, मोहम्मदगंज, नबीनगर रोड, बिक्रमगंज, दुर्गावती, पीरो का पुनर्विकास लगभग 209.5 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here