मेरी माटी मेरा देश हर्ष यात्रा का शुभारंभ

0
35

CHANDAULI NEWS..

आज स्थानीय जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज से मेरी माटी मेरा देश हर्ष यात्रा का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुश्री रीता रानी ने किया इस अवसर पर यात्रा का नेतृत्व जिला संगठन कमिश्नर गाइड सुश्री अंजू कुमारी रही यात्रा विद्यालय प्रांगण से निकलकर के पूरे नगर को भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में वापस आया इस बाबत बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला छात्राओं के साथ भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे बच्चे भारत माता की जय विजय विश्व तिरंगा प्यारा सारे जहां से अच्छा इत्यादि नारों एवं गीतों को गाते हुए आगे बढ़ रहे थे सभी ने एक साथ शपथ ग्रहण किया! इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुश्री रीता रानी ने कहा कि यह देश हम सबका है यहां की मिट्टी से सबको लगाव है और यहां की मिट्टी से सबको प्रेम करना चाहिए क्योंकि यह मिट्टी हमारे जीवन को सुखद एवं समृद्ध बनाती है हमें अपने भारत वर्ष के प्रति अगाध प्रेम, विश्वासनीय व वफादार होना चाहिएकिसी भी स्थिति मे हमें देशद्रोह का साथ नहीं देना चाहिए हमें इस मिट्टी का कर्ज हमेशा याद रखना चाहिएवही जिला संगठन आयुक़्त गाइड अंजू कुमारी ने कहा कि देश हम सबका हैं इसकी रक्षा बिना किसी भेदभाव के करना हैं इसका गान सदैव विश्व पटल पर करना चाहिए देश हैं हम हैं कि भावनाओं के साथ धर्म से पहले देश कि भावना ह्रदय मे होनी चाहिए इस अवसर पर उर्मिला चौधरी, नीलम सिंह अल्पना मिश्रा, मनीषा, श्रृंखला कन्नौजिया,अर्चना, वसुंधरा, अंजू, प्रमिला, इत्यादि अध्यापिकाये,स्काउट गाइड छात्राएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंजू कुमारी ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here