चंदौली जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में दोपहर 3:30 बजे जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति बैठक माननीय श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किया गया।मनोज कुमार बर्णवाल अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सभा में आये हुए समस्त बैंकों के जिला समन्वयक तथा पदाधिकारीगण तथा अन्य विभाग से पधारे प्रशासनिक अधिकारीगण का स्वागत किया।अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय के प्रबन्धक श्री मनोज कुमार बर्णवाल ने सभा का संचालन प्रारम्भ किया। सभा में सरकार की ओर से संचालित समस्त योजनाओं एवं वित्तीय समावेशन अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेशन योजना, बचत खाते, प्रधानमंत्री जनधन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर चर्चा किया गया। हर घर kcc देने पर चर्चा की गई.सभा में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने आकांक्षिक जनपद चन्दौली में निर्धारित योजनान्तर्गत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश निर्गत किया, साथ ही 50 प्रतिषत से कम सीडी रेशो, सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक व बैंक ऑफ़ इंडिया आदि बैंको को अच्छा करने के लिय निर्देश दिया है और समस्त बैंकों का सराहना भी मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा किया गया । अंत में अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री मनोज कुमार बर्णवाल ने सभा की समाप्ति की घोषणा की। समस्त बैंक के जिला समन्वयक उपस्थित रहे ।