चकिया: शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से वर्षी मासूम सेल्फी यादव की गुरुवार को मौत हो गई। मासूम अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मुजफ्फरपुर गांव निवासी उमेश यादव के तीन संतानो में सेल्फी सबसे छोटा था। घर में शौचालय नहीं होने पर उमेश ने समीप स्थित शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा हाल ही में खोदवाया था। बच्चों के साथ खेलते वक्त अचानक मासूम गड्ढे में जा गिरा यह देख साथी बच्चे चीखते चिल्लाते घर को भाग खड़े हुए। इसकी जानकारी स्वजनों को हुई तो पानी भरे गड्ढे से बालक को निकाल कर निजी साधन से नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दिए बगैर स्वजन मासूम के शव को लेकर घर को चलते बने। प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि चिकित्सालय प्रशासन की ओर से सूचना मिली है। जांच व आवश्यक कार्रवाई के लिए रामपुर चौकी पुलिस को निर्देशित किया गया है।