चंदौली राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग चंदौली द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रवर्तन अधिकारी ललित कुमार मालवीय के नेतृत्व में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में आज जनपद में मोटर साइकिल चालकों को हेलमेट लगाने हेतु पुष्प देकर व अनुरोध कर जागरूक किया गया।HSRP, सीट बेल्ट,रिफ्लेक्टर,गलत पार्किंग इत्यादि अभियोग में 25 वाहनों के चालान भी किये गए।बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना टैक्स जमा किये संचालित 2 मालवाहन औद्योगिक नगर पुलिस चौकी में सीज़ की गई।