लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में पंचायतीराज विभाग के कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा की और ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

0
43

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभागीय उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन भी किया।

CHANDAULI NEWS

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में देश की कुल पंचायतों का लगभग 05वां हिस्सा है। वर्तमान में 57,702 ग्राम पंचायतों, 75 जिला पंचायतों, 826 क्षेत्र पंचायतों के माध्यम से प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था आदर्श रूप में कार्य कर रही है।

प्रदेश की कई पंचायतों ने नवाचार अपनाकर एक मॉडल प्रस्तुत किया है। हमें अपने गांवों को आत्मनिर्भर बनाना होगा। गांवों में प्रतिभा और पोटेंशियल है, उन्हें मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है। इस संबंध में ठोस प्रयास किए जाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here