जिले में बनेगा हाट पैठ बाजार, जिला प्रशासन को भूमि चिह्नित कराने के निर्देश- उद्यान राज्यमंत्री से मिलीं राज्यसभा सदस्य, रखीं मांग- जनपद के किसान, व्यापारी व नौजवानों को मिलेगा लाभ

0
44

चंदौली : जनपदवासियों के लिए नववर्ष में एक और उपहार मिलने वाला है। इसके लिए राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह ने पहल की है। उन्होंने उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से मुलाकात कर चंदौली के विकास को बढ़ावा देने के लिए हाट पैठ बाजार बनवाने का प्रस्ताव रखा। इस पर राज्यमंत्री ने उचित स्थान निर्धारित करने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे को निर्देश दिया है। इसके लिए कर्मचारियों व तहसील प्रशासन से सहयोग लेकर जमीन चिह्नित किया जाएगा।राज्यसभा सदस्य जनपद के विकास के लिए समर्पित हैं और वह नए विकास कार्यों के लिए प्रयासरत हैं। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार राष्ट्र और समाज के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। किसान, व्यापारी और नौजवान खुशहाल हो, इसके लिए विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। जनपद चंदौली में बनने वाले ‘हाट पैठ’ बाजार जनता के लिए उपयोगी साबित होंगे। बताया कि नियमित हाट का इतिहास अत्यंत प्राचीन है, जहां किसान और स्थानीय लोग एकत्र होकर व्यापार विनिमय करते हैं। विचारों और ज्ञान के आदान-प्रदान, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक क्रियाओं में एक-दूसरे को शामिल करने का मंच भी है। यह स्थल वाणिज्यिक क्रियाओं के साथ ही त्योहारी, एकता और सशक्तीकरण के प्रतीक होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here