चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था करोड़ाें का गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

0
48

बाइक से आगे चलकर की जाती थी रेकी, पुलिस को दे रहे थे चमका-40 बोरी प्लास्टिक में कुल 1115.100 किग्रा अवैध गांजा बरामद

,चंदौली : उड़ीसा से चंडीगढ़ ले जाया जा रहा गांजा को शुक्रवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने गांजे के साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजा की कीमत करोड़ों में बताई गई है। गिरफ्तार आरोपित हीरालाल निवासी चुरामनपुर साहुपुर थाना औद्योगिक एरिया जिला बक्सर, अरविंद पाण्डेय निवासी भोर कला थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, अवधेश पाण्डेय निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना बबुरी चंदौली व आशू सिंह उर्फ प्रवीण सिंह निवासी ग्राम सिकंदरपुर के बताए गए हैं। पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।प्रभारी निरीक्षक अनिल पाण्डेय मय हमराह के साथ गश्त कर रहे थे कि ग्राम जरखोर स्टेट बैंक के सामने पहुंचे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिकंदरपुर में कुछ लोग पिकअप गाडी व मोटरसाइकिल के साथ मौजूद हैं और कुछ तस्करी करने के फिराक में है। पुलिस टीम की सिकंदरपुर में सड़क के किनारे इंतजार करने लगी। थोडी देर में सिकंदरपुर गांव से से वाहन आता दिखाई दिया। सामने से आ रहे वाहन को घेरकर रोका गया तो एक मोटरसाइकिल जिसमें एक व्यक्ति व पिकअप में सवार तीन व्यक्ति मिले जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।

-आरोपित ने पूछताछ में बतायागिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम सब मिलकर अवैध गांजा बिहार व उडीसा से सस्ते दाम में खरीदकर चंडीगढ़ में आपूर्ति करते है। हमारा एक संगठित गिरोह है जो अपने व साथियों के लाभ के लिए अवैध गांजा को सस्ते दामों पर खरीदकर अन्य प्रान्तों में ऊंचे दामों पर बेच देते है। पिकअप के अंदर से 40 बोरी प्लास्टिक में कुल 1115 किलो 100 ग्राम अवैध नाजायज गांजा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल पाण्डेय, कृष्ण कुमार यादव, राणा सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here