अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक अधेड़ समेत पिता व पुत्र की मौत हो गई

0
54

चंदौली: क्षेत्र के सिंघीताली ओवर ब्रिज पर मंगलवार की देर शाम करीब नौ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक अधेड़ समेत पिता व पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार एक बाइक से दो लोग चंदौली की ओर जा रहे थे। इसी बीच नेशनल हाईवे पर सिंघीताली ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही अलीनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी जावेद सिद्दीकी ने बताया कि सदर कोतवाली अंर्तगत बिसुंधरी निवासी दुक्खू अपने पुत्र भानु के साथ आ रहे थे की अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए दोनों शव को कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here