चंदौली। मंगलवार की देर रात्रि नेशनल हाईवे पर पुलिस चौकी के समीप मुगलसराय की ओर से बिहार जा रही तेज रफ्तार ट्रक का टायर ब्लास्ट होने से अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर बने रेलिंग से टकरा गई। घटना में खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल खलासी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताते चलें कि मंगलवार की देर रात्रि में मुगलसराय से आलू लाद कर बिहार की ओर जा रही ट्रक अचानक नेशनल हाईवे पर पुलिस चौकी के समीप टायर ब्लास्ट हो गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर बने रेलिंग के बीचो-बीच टकराकर फस गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया वही खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा ने घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दुर्घटना के चलते नेशनल हाईवे पर कुछ घंटे के लिए जाम लगा रहा। कस्बा इंचार्ज अमित मिश्रा ने बताया कि ट्रक का टायर ब्लास्ट होने से रेलिंग से ट्रक टकरा गई है। घटना में खलासी घायल हो गया है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।