CHANDAULI NEWS…
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रदेश के समस्त जनपदों में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी विद्यालयों के 13 मूलभूत रजिस्टरों को डिजिटलाइजेशन और शिक्षकों के निजी सिम और निजी डेटा के माध्यम से ऑनलाइन कार्य सम्पादन के विरोध में तथा संगठन द्वारा शिक्षकों से संबंधित समस्याओं पर निर्धारित 18 सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने के समर्थन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से आदरणीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित धरना कार्यक्रम जनपद चंदौली में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के समस्त ब्लॉकों से शिक्षकगण उपस्थित होकर अपनी मांगों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने रखें और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन को प्रेषित किए ।
धरने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी जी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश जयसवाल,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ दुबे चकिया ब्लाक अध्यक्ष सदानंद दुबे नियमताबाद ब्लॉक अध्यक्ष विकास सिंह, साहबगंज ब्लॉक अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी जिला मीडिया प्रभारी शशि कुमार, चहनिया ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्रा, धानापुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, संजीत भारती, प्रशांत सिंह, संदीप कुमार, वारिस कपूर, नीति चौरसिया, चंद्रिका राम, फाफा साहब भारती और सभी ब्लॉकों के सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।