पंचदिवसीय प्रवेश कोर्स जाँच शिविर के चौथे दिन रोवर्स/रेंजर्स का हुवा दीक्षान्त समारोह

0
31

देश,समाज और स्वयं के प्रति प्रतिज्ञा लिए रोवर्स रेंजर्स

चंदौली भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश और महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के संयुक़्त तत्त्ववधान में पंडित कामलापति त्रिपाठी राजकीय स्नाटकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में चल रहें प्रवेश कोर्स जाँच शिविर में सफल प्रतिभागियों का दीक्षा बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुवा इस अवसर पर जाँच अधिकारी के रूप में जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गाइड सय्यद अली अंसारी एवं अंजू कुमारी ने प्रशिक्षुवों का परीक्षा लिया इसमें सफल प्रतिभागियों का दीक्षा रोवर प्रभारी डॉ दिलशाद अंसारी एवं डॉ संगीता के द्वारा सफल प्रतिभागियों को देश, समाज एवं स्वयं के प्रति प्रतिभागियों को प्रतिज्ञा दिलाई गयीकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें प्राचार्य प्रोफेसर डॉ पंकज झा ने सफल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुवे कहा की रोवर्स रेंजर्स का सिद्धांत सेवा हैं विपरीत परिस्थितियों में शिविर से प्राप्त तकनीक की सहायता से समाज में एक सफल नागरिक के रूप में एक छात्र छात्रा समाज की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता हैंशिविर में जाँच के दौरान कई प्रकार का टेस्ट से प्रतिभागी गुजरे उन्होंने खूब परिश्रम से अपने लिए पेट्रोल कार्नर तैयार किया प्रार्थना, झंडागीत, वर्दी, परेड, सैल्यूट रिपोर्ट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की!इस अवसर पर डॉ ऋतू खरवार,डॉ अरविन्द, डॉ सुमना मुख़र्जी, गुड़िया, सेजल जायसवाल, गुड़िया मौर्या, खुशबू, जहान्वी सिंह इत्यादि प्राध्यापक, रोवर्स रेंजर्स एवं विद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थिति रहें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here