चंदौली. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का दिनांक 09/03/2024 को आगमन जनपद में लगभग 02 बजे होगा। इस दौरान मा. मुख्यमंत्री जी लगभग 567 करोड़ रूपए के लागत की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लगभग 174 करोड़ रूपए की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा कुल लगभग 742 करोड़ रूपए की 78 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कर जनपदवासियों को सौगात दी जायेगी। इस दौरान मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया जाएगा।मा. मुख्यमंत्री जी लगभग डेढ़ घंटे जनपद में रहने के पश्चात प्रस्थान करेंगे।