5 अगस्त को आ रहे हैं चन्दौली सांसद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय जी

0
160

CHANDAULI NEWS….
भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी लोकसभा चन्दौली हरिवंश उपाध्याय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 5 अगस्त को नई दिल्ली से हवाई मार्ग होते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट 11:45 बजे पहुंचेंगे वहां से सर्किट हाउस कुछ देर विश्राम करने के बाद चलकर 3:15 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चंदौली आएंगे कुछ देर विश्राम करने के बाद 4:00 से 4:40 बजे तक पब्लिक एवं कार्यकर्ताओं से मिलेंगे उसके बाद 5:30 तक विकास भवन चंदौली पहुंचकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च लेवल की मीटिंग करेंगे उसके बाद 7:30 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे उसके बाद 7:30 बजे से 9:30 बजे तक लोकल कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 9:45 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे दूसरे दिन 6 अगस्त को 10:00 बजे से 12:00 बजे तक मझवार रेलवे स्टेशन चंदौली पर कार्यक्रम करेंगे उसके बाद सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचेंगे कुछ देर विश्राम करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे तथा 7 अगस्त को हवाई मार्ग से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here