चंदौली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को निलंबित सांसदों के बहाली के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में एक दिवसीय धरना दिया। जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है।विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है और संविधान की हत्या करना चाहती है। गरीब मजदूर किसान युवा और और आम जनमानस की आवाज उठाने वाले सांसदों को लोकसभा से निलंबित करके सरकार पूर्ण रूप से तानाशाही पर आमादा है। मधु राय, रामजी गुप्ता,रजनीकांत पांडेय, अनिल यादव, , तौफीक खान आदि कार्यकर्ता शामिल थे।