BREKING NEWS…पुलिस लाइन सभागार मे व्यापारियों की मासिक बैठक संपन्न

0
93

चंदौली। जनपद के पुलिस लाइन सभागार मे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व एसडीएम सदर दिग्विजय प्रताप सिंह एवं सीओ नक्सल के मौजूदगी में सम्पन्न हुई जिसमें व्यापारियों ने अपकी समस्याओं को अपर पुलिस अधीक्षक व एसडीएम के सामने रखा जहां जाम की झाम , बिजली व्यवस्था के साथ ही चकिया में हुए व्यापारियों के खिलाफ मुकदमें को खत्म करने मांग की गई एवं आगामी त्यौहार पर कस्बों एवं नगरों में पुलिस गश्त की मांग की गई व्यापारी सुरक्षा की मांग दुहरायी एवं अन्य सभागार में मौजूद व्यापारियों ने सड़क पर आड़े खड़े तिरछे वाहनों के कारण जाम की स्थिति से और दुकानदारों को बेवजह नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है बाट -माप व और फूड विभाग के अधिकारी व्यापारियों को आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं ऐसी कई समस्याओं को अवगत कराया गया इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं से निस्तारण किया जाए व्यापारी बंधुओं पर जो पुराने केस चल रहा है उनको तुरंत समाप्त किया जाए व्यापारियों के साथ कोई दुर्व्यवहार ना किया जाय, प्रशासन को कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है देश की अर्थव्यवस्था के साथ व्यापारियों के लिए कहा भूमिका होती है व्यापारी भी इस देश का सिपाही होता है इस मौके पर राजेश केशरी, गणेश मद्धेशिया, घूरेलाल कन्नौजिया शीला देवी,मकबूल आलम,शीला गुप्ता,अब्दुल कलाम अंसारी, अमीय पाण्डेय ,लक्ष्मीकांत अग्रहरी, चंद्रेश्वर जायसवाल आदि कई लोग उपस्थित रहे।?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here