BREAKING NEWS…विद्युत मजदूर पंचायत संघ ने आंदोलन का दिया अल्टीमेटम, उपभोक्ताओं की बढ़ सकती है मुश्किलें…

0
197

चदौली। कर्मचारी समस्या एवं निगम हितों कर मुद्दे को लेकर विद्युत मजदूर पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिशासी अभियन्ता (विद्युत) चन्दौली को आन्दोलन की नोटिस दी है. चन्दौली खण्ड के अन्तर्गत विद्युत चोरी के राजस्व निर्धारण एवं उसके सापेक्षी की पिछले 10 वर्षों की स्पेशल आडिट कराये जाने की मांग की.इस दौरान आन्दोलन की रूपरेखा निर्धारित करने को लेकर विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल के संगठन प्रतिनिधियों की वर्चुअली मीटिंग हुई. जिसमें अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड- प्रथम, चन्दौली द्वारा कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के प्रति बरती जा रही उदासीनता, माँग पत्र प्रस्तुत किये जाने के बाद भी द्विपक्षीय वार्ता करने में की जा रही हीला-हवाली के प्रति रोष प्रकट किया गया. मीटिंग के दौरान प्रस्ताव पास किया गया कि विद्युत वितरण खण्ड- प्रथम, चन्दौली के अन्तर्गत पिछले 10 वर्षों में विद्युत चोरी के मामलो में राजस्व निर्धारण एवं उसके सापेक्ष वसूली में किये गये घोटालो की जाँच स्पेशल आडिट के माध्यम से कराये जाने की माँग प्रबन्ध निदेशक, (पूर्वांचल) एवं अध्यक्ष यूपीपीसीएल लखनऊ से की जायेगी.इस वर्चुअली मीटिंग में डा आर बी सिंह, ओ पी सिंह, आर के राही, विजय सिंह, जीउत लाल, मो. मेंहदी, अंकुर पाण्डेय, अफसार अहमद, विकाश कुशवाहा, शिवनारायण राम, जीतेन्द्र कुमार ने भाग लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here