BREAKING NEWS…जनपद चंदौली की माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह ने उठाया संसद में स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दा

0
26

CHANDAULI NEWS

जनपद चंदौली की माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह ने उठाया संसद में स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दा – आज देश के उच्च सदन में माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह ने शरीर में खून की कमी (एनीमिया) दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी अनुसंधान के पक्ष में केंद्र सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय से सवाल पूछा। श्रीमती दर्शना सिंह ने कहा कि यह मुद्दा समय की जरूरत है। इस मुद्दे पर चर्चा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हमारा देश स्वास्थ्य के मोर्चे पर कई चुनौतियों का सामना कर रहा है जैसे एनीमिया, संचारी रोगों में वृद्धि, उच्च रक्तचाप, कैंसर और गंभीर कुपोषण स्वास्थ्य इत्यादि। हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की एनीमिया मुक्त स्वस्थ्य भारत बनाना एक आकांक्षी योजना है और उसमे अभी और कार्य करने की जरुरत है। इसके सन्दर्भ में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्यमंत्री श्रीमती भारती प्रवीण पवार ने बताया की केंद्र सरकार आयुर्वेदिक और होमियोपैथी में विशेष रूप से कार्य कर रही है इसके लिए आयुष मंत्रालय काम कर रहा है तथा अभी सरकार के सहयोग से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान दिल्ली में सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस शाखा में अनुसंधान भी चल रहा है एवं आरोग्यम संस्थान भी है तथा सरकार इसको बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here