BREAKING NEWS…बड़े बकायादारों के खिलाफ नगर में चेकिंग अभियान

0
78

चंदौली। अवर अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने रविवार को बड़े बकायादारों के खिलाफ नगर में चेकिंग अभियान चलाया इससे विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान टीम ने कई उपभोक्ताओं के आवास व दुकानों पर छापेमारी की। वही बाजार में कुछ दुकानदार अपनी दुकान का सटर बंद कर फरार हो गए। और कई दुकानों पर अनिमियता पाई गई। बकायेदारों द्वारा बकाया राशि जमा नही किया गया। तो उन पर कार्यवाही करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों का विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई। जिनका मीटर खराब व डिस्प्ले नहीं आने पर उनका मीटर शीघ्र लगवाने की हिदायत दी गयी। अवर अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान नगर में आधा दर्जन से अधिक लोग विद्युत का दुरुपयोग करते पाए गए है। जिनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहद कारवाही की जा रही है। इसके साथ बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदन किया गया है। विद्युत कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है। उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच में यह पाया गया कि बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे हैं । उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया जा रहा है। यह चेकिंग निरंतर चलेगी। इस दौरान मनोज कुमार, राम प्रवेश, रमा, सोमारू, गोबिंद पवन, कृष्णा मौर्या आदि बिजलीकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here