BRAKING NEWS…नव वर्ष के जश्न में चंदौली पुलिस ने फेरा पानी शराब तस्करी पर पहले से अलर्ट मोड में है पुलिस

0
32

अपराधियों एवं तस्करों पर लगातार चल रहा चन्दौली पुलिस का चाबुक चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई से अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों की टूट रही कमर।

CHANDAULI NEWS…

कोतवाली चन्दौली और स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा प्राप्त अभिसूचना के आधार पर संयुक्त रूप से अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार ।**???? अंतर्राज्यीय शराब तस्करो के कब्जे से 253 बोतल अवैध अग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये) बरामद। स्विफ्ट डिजायर कार से रेकी कर चोरी कि बोलेरो से की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी नवही पुलिया के पास से पुलिस टीम को गिरफ्तारी एवं बरामदगी में मिली सफलता। पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय के निर्देशानुसार जनपद मे शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 15/12/2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिह व क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामवीर सिह के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक चन्दौली व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा मुखवीर की सूचना पर नवही पुलिया के पास एक बोलेरो JH10AR4737 व स्विफ्ट डिजायर कार BR01FY2275 से पांच नफर अभियुक्त है जिसमे अवैध शराब लदी है तथा नवही पुलिया व धरौली चौकी के रास्ते होते हुए बिहार जायेंगी। यदि जल्दी किया जाये तो पकडें जा सकते है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय प्रभारी स्वाट टीम व मय हमराही कर्मचारीगण के नवही पुलिया पर पुलिस बैरियर लगाकर बिहार की तरफ जाने वाली गाडियों को चेक करने लगे जहाँ पर कुछ समय बाद उक्त बोलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखायी दी पुलिस बैरियर लगने के कारण जैसे ही गाडिय़ा रुकी वैसे ही हम पुलिस वालो नें हिकमत अमली से एक बारगी दबिश देकर उनको वही से ही दिनांक 14.12.2023 को समय 23.50 बजे अभियुक्तगण को मय माल के गिरफ्तार किया गया तथा दोनो वाहनो से 253 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब (कुल 189.75 ली0) व एक अदद वाहन बोलेरो चोरी की JH10AR4737 व एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार BR01FY2275 बरामद हुआ गिरफ्तार व्यक्तियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । *पूछ-ताछ का विवरणः-* अभियुक्तगण से पूछ-ताछ पर बताया कि साहब हम लोग सासाराम(बिहार) से चोरी की गई बोलेरो से शराब हरियाणा से लाते है एंव उक्त शराब बिहार मे शराब बन्दी होने के कारण शराब ऊंचे दामो पर बेचते है। जिससे हम लोग अच्छा खासा मुनाफा कमाते है तथा आपस मे बांट लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*1. राजकुमार पुत्र रामकिशोर निवासी रावंशी नगर थाना शास्त्रीनगर जनपद पटना विहार2. मधुरेश पुत्र विन्दकरेश शर्मा निवासी पिपरी चकिया थाना मेहंदिया जनपद अरवल विहार3. आदित्यराज पुत्र कामताराज निवासी बेगमपुर थाना पटना सीटी जनपद पटना विहार4. रवि कुमार पुत्र चन्द्रेश्वर निवासी शिवपुरी थाना एस-केपुरी जनपद पटना विहार व मूल पता कुनकुन थाना पुनपुन जनपद पटना विहार5. प्रमोद कुमार पुत्र स्व लाला प्रसाद निवासी महेश नगर थाना पाटलिपुत्र जनपद पटना विहार *बरामदगी का विवरण-*1. 253 बोतल अवैध अग्रेजी शराब (कुल 189.75 ली0) किमती करीब 5 लाँख रुपया ।2. एक अदद वाहन बोलेरो चोरी की JH10AR4737 किमती करीब 5 लाख रुपया 3. एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार BR01FY2275 किमती करीब 8 लाख रुपया*गिरफ्तारी/बरामदगी टीम का विवरण -**थाना चंदौली* 1.प्रभारी निरीक्षक श्री गगनराज सिंह 2.नि0 श्री अरविन्द कुमार यादव 3.उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्रा 4.उ0नि0 श्री सूरज सिंह 5.का0 मोहित शर्मा *सर्विलांस/स्वाट टीम*1.प्र0नि0 श्री हरिनारायण पटेल2.हे0का0 राणा प्रताप सिंह3.हे0का0 आनन्द कुमार सिंह4.हे0का0 प्रेमप्रकाश यादव5.हे0का0 प्रीतम कुमार6.का0 गौरव शुक्ला 7.का0 राजेश कुमार यादव 8.हे0का0 विजेन्द्र सिंह9.का0 अजीत सिंह10.का0 गणेश तिवारी11.का0 संदीप कुमार12.का0 मनोज यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here