BREAKING NEWS…समाज के उत्थान के लिए सभी लोगांे को मिलकर प्रयास करना होगा: राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू

0
61

चंदौली। उप्र के झांसी जनपद से विगत आठ सितम्बर को शुरू हुई भगवान जगन्नाथ स्वामी व मां कर्मा देवी तेली साहू राठौर जन जागृत अधिकार रथ यात्रा का नगर पंचायत में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यालय स्थित एक वाटिका मंे आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि नगर विकास, शहरी समग्र विकास व गरीबी उन्नमूलन राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरूजी का माल्यापर्ण व अंगवस्त्रम् प्रदान कर स्वागत किया गया। साथ ही विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री व संयोजक जगदीश साहू का समाज के लोगों ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। वहीं सांसद प्रतिनिधि संतोष गुप्ता सहित समाज के लोगों ने मां कर्मा देवी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया। मुख्य अतिथि राकेश राठौर ने कहा कि साहू समाज अपनी एकजुटता को बनाए रखें। कहा कि मां कर्मा देवी के आराध्य देव जगन्नाथ थे। उन्होंने भगवान जगन्नाथ को अपने हाथों से भोजन कराया था। श्री राठौर ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए सभी लोगांे को मिलकर प्रयास करना होगा। जन जागरूकता रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के लोग जागरूक हो। विशिष्ट अतिथि जगदीश साहू ने कहा कि संगठन की मजबूती ही समाज की ताकत है। साहू समाज अपनी ताकत को पहचाने। तभी हमे अधिकार प्राप्त होगा। सांसद प्रतिनिधि संतोष गुप्ता ने युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया। कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता तभी संभव होगी जब समाज के सभी लोग अपनी एकजुटता का परिचय देंगे। क्योंकि हम सभी भामा साह के वंशज है। इसलिए समाज के किसी भी कार्यक्रम में सभी लोगों को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने आगामी दिनों लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम मंे समाज के सभी लोगों को बढ़ चढकर प्रतिभाग करने का आहवान किया। स्वागत गीत समाज के जितेन्द्र आसामी ने प्रस्तुत किया। अध्यक्षता हरिलाल साहू व संचालन आनन्द बहादुर ने किया। इस मौके पर सभासद पति संतोष गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, जेपी गुप्ता, बाल मुकुन्द गुप्ता, गोलू गुप्ता, भरत गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, रामनगीना गुप्ता, धनजी, विनोद गुप्ता, पीयूष गुप्ता, जय गुप्ता सहित बड़ी संख्या मंे समाज के लोग उपस्थित रहे। तत्पश्चात जन जागृत रथ यात्रा पूरे नगर का भ्रमण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here