BREAKING NEWS… तहसील से ब्लॉक तक चला प्रशासन का बुलडोजर

0
81

CHANDAULI NEWS Abhishek jaiswal

चंदौली। जाम की समस्या से आए दिन जूझ रहे नगर व ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को अपना बुलडोजर चलाया। वहीं लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो अतिक्रमण किए हैं वह अपने से हटा ले नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की भीम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने सदर तहसील से लेकर ब्लॉक तक अपना बुलडोजर चलाया। वहीं अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दिया कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सदर एसडीम दिग्विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में रविवार को नेशनल हाईवे के कर्मचारियों के साथ-साथ ही पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया गया। इसी क्रम में रविवार को सदर तहसील से ब्लॉक तक सर्विस रोड के किनारे अतिक्रमण करने वालों को खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान अधिकारियों ने बुलडोजर चला कर गोमती मकान व अन्य वास्तु में रखकर अतिक्रमण करने वालों को निर्देश दिया कि दोबारा अतिक्रमण न करें अगर ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सदर रामवीर सिंह सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह वन नेशनल हाईवे के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here