CHANDAULI NEWS……
दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि सरकार अब उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं करेगी। इसके लिए उद्यमियों को समूह बनाकर पहल करनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री के प्रयास से चंदौली में कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं।
मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु पहुंचे चंदौली
औद्योगिक विकास की गोष्ठी में सुनीं उद्यमियों की समस्याएं
बोले- हर जिले में जल्द ही आयुष अस्पताल बनेंगेचंदौली जिले की रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से रविवार को औद्योगिक क्षेत्र फेज एक में औद्योगिक विकास की संभावनाएं विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसका शुभारंभ आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने दीप जलाकर किया और इस मौके पर उद्यमियों की पहल का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि हर जिले में जल्द ही आयुष अस्पताल बनाए जाएंगे।आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रदेश के उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। उद्योग लगाने में पूरा सहयोग किया जाएगा। शासन की योजनाओं में उद्यमियों के ध्यान रखा जाता है। देश में विकास हो रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी आवास योजना भारत में चल रही है। प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है। इससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। साथ ही सभी जिलों में जल्द ही आयुष का बड़ा हॉस्पिटल बनेगा।दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि सरकार अब उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं करेगी। इसके लिए उद्यमियों को समूह बनाकर पहल करनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री के प्रयास से चंदौली में कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं। उद्योग बंधु की बैठक में उठाई गई समस्याओं के समाधान भी कराए जाएंगे।एआईआईए के राष्ट्रीय महासचिव राजेश भाटिया ने कहा कि बिजली दर में छूट का लाभ उद्यमियों को नहीं मिल रहा है। प्रदूषण, फायर आदि की अनापत्ति मिलने में दिक्कत होती है। यूपीएसआईडीसी से नक्शा जल्दी पास नहीं होता है। उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि प्रदेश में 35 लाख करोड़ निवेश का प्रस्ताव मिला है।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने औद्योगिक क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक उद्योग उमेश सिंह, डीएस मिश्रा, शेषपाल गर्ग, राकेश जायसवाल, सुरेश पटेल ,रतन सिंह, नरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, सुनील अग्रवाल,महेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।