हाइवे पर कंटेनर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

0
44

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी भरत 32 वर्ष, नवीन मंडी के समीप नेशनल हाईवे पर कंटेनर की चपेट आ गया। इस दुर्घटना में उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी सयुंक्त जिला चिकित्सालय भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। वही पुलिस कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी वीरेंद्र मौर्य का पुत्र भारत मौर्य मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी स्वयं जिला चिकित्सालय में दवा के लिए आया हुआ था। दवा लेने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही नवीन मंडी के समीप नेशनल हाईवे पर पहुंचा कि पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गिर गया और पहिया के नीचे आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और इसकी सूचना परिजनों को दी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। भरत वीरेंद्र के तीन पुत्रों में से दूसरे नंबर का पुत्र था। उसके मृत्यु के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले कंटेनर चालक व खलासी को हिरासत में लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here