BERAKING NEWS>>>अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालयों में की तालाबंदी

0
87

-कोर्ट के निर्माण को लेकर नौवें दिन भी जारी रहा आंदोलन
-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप

चंदौली : संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से जिला न्यायालय व मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले चलाए जा रहे आंदोलन के नौवें दिन अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर का चक्रमण कर तहसील कार्यालयों में तालाबंदी के बाद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि इनकी उदासीनता के कारण की जनपद न्यायालय व मुख्यालय का विकास नहीं हो सका। अब जनपदवासियों को जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही को तय करना पड़ेगा। चेतावनी दी कि अब न्यायालय भवन और जनपद के विकास के साथ उपेक्षा की जाती है तो अधिवक्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व सैनिक एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं का समर्थन किया गया। कहा कि पूर्व सैनिक कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल की ओर से भी अधिवक्ताओं का समर्थन किया गया। बार के अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह, जय प्रकाश सिंह, महामंत्री राजबहादुर सिंह, अनिल सिंह, पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर अशोक सिंह, एनके सिंह, संत विलाश सिंह, झनमेजय सिंह सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन राकेश रत्न तिवारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here