चंदौली : बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पुन: घनश्याम प्रधान को पार्टी के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। घनश्याम प्रधान शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने सर्व समाज के हितों को हमेशा प्राथमिकता दी है। ऐसे में बसपा की विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक लेकर जाना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को भी उजागर करने का काम किया जाएगा। बताया कि होरीलाल पाल को जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष का राजन खान, राजेश मास्टर को जिला सचिव, मनोज उपाध्याय को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



