अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी, मेडिकल एसोसिएशन ने की घोषणा, बंद करेंगे दुकान

0
62

-शासन-प्रशासन विकास के मुद्दे पर बना संवेदनहीन

चंदौली : डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक व सिविल बार एसोसिएशन की ओर से न्यायालय व मुख्यालय निर्माण के लिए कचहरी परिसर में दिया जा रहा धरना बुधवार को 19वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने परिसर में भ्रमण कर सभा की। कहा कि शासन-प्रशासन विकास के मुद्दे पर संवेदनहीन बना हुआ है। उदासीनता के कारण जिला बनने के 26 वर्ष बाद भी आज तक दीवानी न्यायालय भवन का निर्माण नहीं हो पाया, वहीं जिला स्तरीय कार्यालय भी नहीं बन पाए हैं। इस मुद्दे पर अधिवक्ता अब आर-पार की लड़ाई को बाध्य है। जिले में संचालित समस्त संगठनों व व्यापारियों का आह्वान किया कि अपना समर्थन देकर आमजन को लाभ पहुंचाने वाले इस नेक आंदोलन को सफल बनाएं। वहीं आंदोलन को आजाद अधिकार सेना व चेयरमैन नगर पंचायत चंदौली सुनील यादव, मेडिकल एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया। मेडिकल एसोसिएशन की ओर से घोषणा की गई कि जिले के समस्त मेडिकल दुकान तीन अगस्त को बंद रखेंगे और अधिवक्ताओं के आंदोलन के साथ खड़े नजर आएंगे। मुरलीधर सिंह, महामंत्री राजबहादुर सिंह, अनिल सिंह, अभिनव आनंद सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। अध्यक्षता जय प्रकाश सिंह व चंद्रभानु सिंह, जबकि संचालन राकेश रत्न तिवारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here