जनपद में आपरेशन दृष्टि के जरिए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा-पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार

0
125
नवागत पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार

-नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला पदभार, दी जानकारी

चंदौली : नवागत पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने कहा कि जनपद में आपरेशन दृष्टि के जरिए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। वहीं साइबर सेल को और सक्रिय करने के साथ संसाधनों का आकलन कर मैन पावर को बढ़ाया जाएगा, ताकि इससे जुड़ी घटनाओं को रोका जा सके। वह बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। कहा कि उनकी प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल की होगी, ताकि आमजन को सुरक्षित माहौल दिया जा सके। 2016 बैच के आइपीएस एसपी ने बताया कि इससे पूर्व वह भदोही में तैनात थे। वाराणसी में सीओ कैंट, नोएडा, कानपुर में भी तैनात रहे। वहीं चिकित्सक के तौर पर भी कई अस्पतालों में सेवा दे चुके हैं। कहा कि शायद भोलेनाथ की कृपा से जनपद में नई तैनाती मिली है। कहा कि जनपद में अपराधियों पर पैनी नजर होगी। खासकर महिला अपराध के मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। पेशेवर अपराधियों को चिह्नित करने के साथ जमानत निरस्तीकरण पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि अपराध पर काबू पाया जा सके। आपरेशन दृष्टि के जरिए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here