चेतावनी किसान बोले बिजली नहीं मिलेगी तो पावर हाउस में जड़ेंगे ताले
धरौली, कांटा फीडर को नहीं मिल पा रही बिजली
चंदौली जलालपुर पावर हाउस से जुड़े धरौली व कांटा फीटर के सैकड़ों ग्रामीण जलालपुर स्थित पावर हाउस पर भारी संख्या में पहुंच गए और प्रदर्शन किया किसान बोले कि हम लोगों को दिन रात मिलाकर 2 से 3 घंटे ही बिजली मिल पा रही है हम लोगों की धान की रोपाई भी बाधित हो रही है तथा बिजली ना मिलने से हम लोग की लगाई गई फसल भी सूख रही है आपको बता दें कि धरौली फीडर से जुड़े हुए धरौली,हलुआ,नरहन,किल्ला घानापुर,औरैया,कांटा,जमोखर,परासी,मिरदासपुर, आदि के ग्रामीण भारी संख्या में पहुंच गए ग्रामीणों ने कहा कि अगर बिजली नहीं मिलेगी तो हम लोग पावर हाउस में ताले जड़ देंगे और ओवरलोड की आ रही समस्या से हम लोगों की पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है और पावर हाउस की क्षमता वृद्धि ट्रांसफार्मर बढ़ाया जाए जिससे हम लोगों को पर्याप्त बिजली मिल सके। वही सूख रही फसल से नाराज ग्रामीण ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए पर्याप्त बिजली मुहैया की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ किसान दंश झेल रहे हैं। वहीं क्षेत्र में बारिश ना होने के कारण धान की रोपाई होने के बाद किसान पाने के लिए तरस रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली ना मिलने से नाराज ग्रामीण व किसान नाराज दिखे, मौके पर सुरजीत सिंह,रिंकू सोनू सिंह, संजय उपाध्याय, योगेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीपू सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।