पैरालीगल स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण

0
162

Chandauli News

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पैरालीगल स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण मा० जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री सुनील कुमार-IV की अध्यक्षता में सदर तहसील
सभागार चन्दौली में आयोजित किया गया जो कि सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा तहसील चकिया, तहसील नौगढ़ व मां खण्डवारी विधि महाविद्यालय चहनिया चन्दौली के पैरालीगल स्वयं सेवकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा पैरालीगल स्वयं सेवकों को इस संस्था से जुड़ने के लिए बधाई दी गई तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारें में बताया गया । महोदय ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा यह भी बताया कि महिलाओं को इससे बचाव के लिए टीका भी उपलब्ध हो गया है,और कहा कि पारिवारिक मामलों के जो भी मामले आपके संज्ञान में आयें उसे यथासम्भव सुलह समझौता के आधार पर अपने स्तर पर ही निस्तारण कराने की कोशिश करें । यदि आपके स्तर से निस्तारण नहीं हो पाता है तो सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत करें जिनके माध्यम से पक्षगण का मामला सुलह
समझौते के माध्यम से निस्तारण कराया जा सके।
श्रीमान सचिव महोदय ने पैरालीगल स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण में यह बताया कि प्रत्येक माह में कुल 20 दिन का कार्य करना है जिसका मानदेय रू0 400/-प्रति
कार्यदिवस पर दिया जायेगा साथ ही यह भी बताया कि आपकी कार्यवृत्ति का सत्यापन संबंधित तहसीलदार से होने के पश्चात पुन: आपके कार्य का सत्यापन मेरे द्वारा भी किया जायेगा तथा प्रत्येक माह के प्रत्येक सप्ताह में आपके कार्य की समीक्षा भी की जायेगी व मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा भी आपके कार्य की समीक्षा 15-15 दिन पर की जायेगी। महोदय ने यह भी बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में आप लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत व
जागरूकता शिविर का आयोजन व प्रचार-प्रसार करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here