चंदौली जिले के सदर कोतवाली के जसूरी गांव के समीप कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के दौरान शुक्रवार को दो चचेरी बहनें गहरे तालाब में पैर फिसलने से डूब गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी देर मशक्कत करने के बाद दोनों के शव को गहरे पानी से निकाल लिया। वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतकाओं के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शव को कब्जे में लेने के लिए काफी देर ग्रामीणों का मान मनौव्वल करना पड़ा। हालांकि समझाने बुझाने के बाद लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों चचेरी बहनों का शव पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के जसूरी निवासी संजय पासवान की बेटी खुशबू (22) तथा बबूलाल पासवान की बेटी खुशी (16) शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर गांव के समीप तालाब पर पूजा सामाग्री विसर्जित करने गई थी। इसी बीच पैर फिसलने से के दौरान खुशबू गहरे पानी में डूबने लगी। यह देख खुशी अपने चचेरी बहन को बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गई। लेकिन तालाब की गहराई अधिक होने के चलते दोनों चचेरी बहने गहरे पानी में डूब गई। हादसे की जानकारी होने के बाद गांव के भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और दोनों बहनों को खोजने के लिए तालाब में उतर गए। हालांकि काफी देर मशक्कत करने के बाद लोगों ने दोनों के शव को पानी से निकाल लिया। इसके बाद दोनों शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनाें के मृत होने की पुष्टी कर दिया। वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतकाओं के परिजन रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं सूचना के बाद मौके पर सदर सीओ राजेश राय, सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह सहित राजस्व विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गए। हालांकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपने के लिए तैयार नहीं हुए। बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सुपूर्द किया गया। सीओ राजेश राय ने बताया कि तालाब में डूबने से दोनों चचेरी बहनों की मौत हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।