चुनाव डयूटी में आए वाहन चालक की मौत….

0
63

चंदौली : नवीन मंडी परिसर में गुरुवार को लोस चुनाव में वाहन ड्यूटी में आए चकिया के कौड़िहार गांव निवासी चालक पप्पू राम की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई। चालक की मौत से आक्रोशित अन्य वाहन चालकों ने हंगामा करते हुए हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने वाहन चालकों को समझाकर हंगामा खत्म कराया। वाहन चालकों का आरोप रहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण वाहन चालक की मौत हुई है। तपती गर्मी में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण घटना हुई।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि वाहन चालकों का आरोप निराधार है। चालक की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में वाहन चालक की मौत हो गई। निर्वाचन आयोग की गाइड़ लाइन के अनुसार चालक के स्वजनों को 15 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here