CHANDAULI NEWS
सकलडीहा, क्षेत्र के शिवपुर (शिवगढ़ ) गांव में रविवार की देर रात कुछ अराजक तत्वों ने डा.आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार को सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों के बीच रोष व्याप्त होगया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस को ग्रामीणों ने पत्रक सौपा। नईमूर्ति लगाने की मांग किया। नई मूर्ति लगाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए।शिवपुर शिवगढ़ गांव में ग्रामीणों द्वारा वर्ष 2000 से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किया गया था। रविवार की देर रात प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंचे सदर के क्षेत्राधिकारी मौके पर पुलिस फोर्स पर पहुंच गये।आक्रोशित ग्रामीणों ने नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए। मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुमप मिश्रा को ग्रामीणों ने सीमांकन व चहरदिवारी सहित पुस्तकॉलय आदि बनाने व अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रक सौपा। एसडीएम द्वारा नई मूर्ति लगाने का आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर अंबिका सुमन, सिद्धार्थ प्राण बाहू, चंदन राम, शेर निगम ,अरविंद कुमार, गोविंद सिंह, नवीन कुमार, मनोज राव आम्बेडकर,डॉक्टर उमेश भारती, डॉक्टर अरविंद कुमार ,मनोज गांधी ,ऋषिकेश भारती ,आकाश कुमार गौतम ,अमन कुमार, अजीत भारती, बृजबाला सिंह, मणिलाल, रामकवल यादव सहित अन्य मौजूद रहे